[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, कासगंज
Updated Tue, 14 Feb 2023 11:34 AM IST
अश्लील वीडियो देख जान दी
विस्तार
उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में सिंचाई के कर्मचारी का अश्लील वीडियो बनाकर साइबर ठगों ने 1.52 लाख रुपये ठग लिए। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर युवती सहित तीन आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई है।
18 दिसंबर को आया वीडियो कॉल
नगर के बिलराम गेट निवासी सिंचाई विभाग के कर्मचारी के पास 18 दिसंबर को युवती ने वीडियो कॉल की। युवती ने बातों में फंसाकर कर्मचारी की अश्लीलता को रिकॉर्ड कर लिया। साइबर ठगों ने अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी दी। उसके बाद कॉल करके युवक ने खुद को इंस्पेक्टर बताते हुए कार्रवाई से बचने के लिए खाते में रुपये ट्रांसफर करने की धमकी दी।
चार बार में ठगे 1.52 लाख रुपये
साइबर अपराधियों ने पीड़ित से चार बार में 1.52 लाख रुपये बताए गए खाते में स्थानांतरित करा लिए। पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से मामल की शिकायत की। संज्ञान लेते हुए उन्होंने कोतवाली प्रभारी वीपी गिरि को रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिए। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की विवेचना इंस्पेक्टर क्राइम कर रहे हैं।
[ad_2]
Source link