[ad_1]
crime demo,
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
उत्तर प्रदेश के एटा जिले में एक युवती की बेरहमी से हत्या कर दी गई। युवती के पेट में लोहे की सरिया को घोंप दिया गया। उसके सिर पर भी चोट के निशान हैं। युवती की लाश को देख लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। मृतका की अभी शिनाख्त नहीं हो सकी है।
यहां की है घटना
थाना बागवाला क्षेत्र स्थित काली नदी के किनारे गांव रंजीत नगला के पास एक युवती की लाश मिली। पुलिस की मानें तो युवती की हत्या कर शुक्रवार की रात को लाश यहां फेंक दी गई। शनिवार सुबह आसपास के ग्रामीणों ने नदी किनारे शव देखा तो सनसनी फैल गई। थाना बागवाला और जैथरा क्षेत्र के बॉर्डर पर युवती की हत्या कर शव डाला गया है।
झाड़ियां में मिला शव
युवती का शव खून से लथपथ है और झाड़ियां में पड़ा मिला है। इसको लेकर साफ जाहिर हो रहा है कि युवती की हत्या कर शव फेंका गया है। वहीं थाना जैथरा प्रभारी फूलचंद ने बताया कि मेरे क्षेत्र में नहीं है, जबकि बॉर्डर पर नगला रंजीत गांव है। वहां पर शव पड़ा मिला है। बागवाला थाना अध्यक्ष नरेश सिंह ने बताया कि शव झाड़ियों में पड़ा मिला है। मामले की जांच की जा रही है।
[ad_2]
Source link