[ad_1]
ताज एक्सप्रेस (सांकेतिक तस्वीर)
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
नई दिल्ली में 9-10 सितंबर को जी-20 की बैठक होने वाली है। इसके चलते उत्तर प्रदेश के आगरा में ताज एक्सप्रेस समेत दिल्ली जाने वाली कई ट्रेनें निरस्त रहेंगी। ऐसे में कई यात्रियों ने इन दो दिन में टिकट आरक्षण भी रद्द कराया है। दो दिन पार्सल भी बुक नहीं किए जाएंगे।
नई दिल्ली 9-10 सितंबर को होने जा रहे जी-20 सम्मेलन में कई देशों के राष्ट्र अध्यक्ष शामिल होंगे। इसके लिए दिल्ली जाने वाली कई ट्रेनें निरस्त करते हुए शॉर्ट टर्मिनेट भी की हैं। नई दिल्ली इंटरसिटी को दोनों दिन हजरत निजामुद्दीन तक चलाने का निर्णय लिया गया है।
यह भी पढ़ेंः- Mathura Krishna Janmashtami Live: अजन्मे का जन्म आज, हरे कृष्ण हरे कृष्ण से गूंज रही मथुरा-वृंदावन की गली-गली
सुरक्षा के लिहाज से जीआरपी और आरपीएफ ने भी ट्रेनों में सघन जांच कर रहे हैं। इन दो दिन में पार्सल बुकिंग भी नहीं की जा रही है। सम्मेलन के कारण आगरा के कई यात्रियों ने टिकट आरक्षण रद्द करा दिया है। कमला नगर निवासी पवन अग्रवाल ने बताया कि बेटे को 9 सितंबर को जम्मू जाना है, लेकिन जी-20 सम्मेलन के कारण टिकट रद्द करा ली है।
[ad_2]
Source link