[ad_1]
इस ट्रेन में सफर करने के लिए नहीं लगता है टिकट
– फोटो : iStock
विस्तार
गर्मी में ट्रेनों में यात्रियों की संख्या अधिक होने पर रेलवे ने डिब्बों की संख्या बढ़ा दी है। छह ट्रेनों में 11 डिब्बे बढ़ाए गए हैं। रेलवे वाणिज्य प्रबंधक प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि गाड़ी संख्या 12495-12496 बीकानेर-कोलकाता-बीकानेर में 1 से 29 जून तक और कोलकाता से 2 से 30 जून तक एक थर्ड ऐसी कोच बढ़ाया है।
गाड़ी संख्या 20489-20490 बाड़मेर-मथुरा-बाड़मेर रेलसेवा में बाड़मेर से 2 से 30 जून तक और मथुरा से 3 से 1 जुलाई तक एक फर्स्ट एसी और दो द्वितीय स्लीपर श्रेणी में डिब्बे बढ़े हैं। गाड़ी संख्या 14866-14865 जोधपुर-वाराणसी सिटी-जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर 1 से 12 जून तक और 14 से 30 जून तक वाराणसी सिटी से 2 जून से 1 जुलाई तक दो द्वितीय स्लीपर श्रेणी डिब्बे बढ़ाए हैं।
वहीं गाड़ी संख्या 19666-19665 उदयपुर सिटी-खजुराहो-उदयपुर सिटी से 1 जून से 30 जून और खजुराहो से 3 जून से 2 जुलाई तक एक साधारण श्रेणी का डिब्बा बढ़ाया गया है। गाड़ी संख्या 14854-14853 जोधपुर-वाराणसी सिटी-जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से 1 जून से 12 जून और 14 जून से 30 जून तक वाराणसी सिटी से 2 जून से 1 जुलाई तक दो द्वितीय स्लीपर श्रेणी में डिब्बे बढ़े हैं। गाड़ी संख्या 14864-14863 जोधपुर-वाराणसी सिटी-जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से एक से 12 जून और 14 जून से 30 जून तक और वाराणसी सिटी से दो जून से एक जुलाई तक दो द्वितीय स्लीपर श्रेणी में डिब्बे बढ़ाए गए हैं।
[ad_2]
Source link