[ad_1]
ट्रेन।
– फोटो : amar ujala
विस्तार
रेलवे ने यात्रियों की संख्या में कमी आने के बाद ग्रीष्मकालीन विशेष 12 ट्रेनों को निरस्त कर दिया है। पर्यटकों के लिहाज से शुरू की गईं इन ट्रेनों में यात्रियों की संख्या में कमी देखी गई है। इसके बाद रेलवे ने इन्हें निरस्त करने का निर्णय लिया।
रेलवे वाणिज्य प्रबंधक प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि दरभंगा जंक्शन-अहमदाबाद ट्रेन को 19 जुलाई और 30 अगस्त को, वापी इज्जत नगर ट्रेन को 16 जुलाई और 27 अगस्त को इज्जत नगर-वापी ट्रेन को 17 जुलाई और 28 अगस्त को निरस्त की है।
यह भी पढ़ेंः- ज्योति मौर्य जैसी मैं नहीं: डॉक्टर से प्रेम-प्रसंग के आरोप पर बोली अर्चना, पति ने क्यों रची साजिश; किया खुलासा
वलनाड-जम्मूतवी ट्रेन को 17 जुलाई और 28 अगस्त को, जम्मूतवी-वलसाड ट्रेन को 18 जुलाई और 29 अगस्त को, इंदौर जंक्शन-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा ट्रेन को 26 जुलाई और 30 अगस्त को निरस्त कर दिया है। श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-इंदौर जंक्शन ट्रेन को 28 जुलाई और एक सितंबर को भी निरस्त कर दिया है।
यह भी पढ़ेंः- उपलब्धि पर गांव को गर्व: पेरिस की बास्तील परेड में राफेल उड़ाएगा मैनपुरी का बेटा, पीएम मोदी भी होंगे शामिल
इसके अलावा मुंबई सेंट्रल-बनारस ट्रेन को 19 जुलाई और 30 अगस्त को, बनारस-मुंबई सेंट्रल ट्रेन 21 जुलाई और एक सितंबर को, अहमदाबाद-पटना जंक्शन ट्रेन को 24 जुलाई और 28 अगस्त को, पटना जंक्शन-अहमदाबाद-दरभंगा जंक्शन ट्रेन को 17 जुलाई और 28 अगस्त को भी निरस्त कर दिया गया है।
[ad_2]
Source link