[ad_1]
सड़क पर खड़ी प्राइवेट बस (सांकेतिक)
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में निजी बसों के लिए शहर में नया बस स्टैंड बनेगा। यह निर्णय बुधवार को संभागीय परिवहन प्राधिकरण की 46वीं बैठक में हुआ है। अध्यक्ष एवं मंडलायुक्त अमित गुप्ता ने बस स्टैंड के लिए जगह चिह्नित करने व प्रस्ताव बनाने के लिए परिवहन विभाग, यातायात पुलिस व नगर निगम को जिम्मेदारी सौंपी है।
बैठक में सबसे पहले परमिट हस्तांतरण की समीक्षा हुई। इसमें निजी वाहनों को स्थाई सवारी गाड़ी परमिट व लंबित मामलों पर चर्चा की गई। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी ने बताया कि आगरा में 1047, मथुरा में 786, फिरोजाबाद में 1083 और मैनपुरी में 646 कुल 3562 परमिट पिछले चार महीने में स्वीकृत हुए हैं। इनके अलावा आगरा में 501, मथुरा में 229, फिरोजाबाद में 99 और मैनपुरी में 13 परमिट नवीनीकरण हुए हैं। चारों जिलों में 203 परमिट निरस्त हुए हैं।
यह भी पढ़ेंः- UP News: कमरे में पत्नी के साथ था प्रेमी, हलचल सुन पहुंच गया पति; दृश्य देख खो बैठा आपा….किया ये हाल
48 वाहनों को मिलेंगे परमिट
कुबेरपुर से सेक्टर-37 नोएडा होते हुए परी चौक तक जाने के लिए 48 वाहनों को परमिट मिल सकते हैं। स्थाई सवारी गाड़ी परमिट के लिए 48 आवेदन आए हैं। मंडलायुक्त अमित गुप्ता ने इस संबंध में विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। बैठक में डीएम नवनीत सिंह चहल, उप परिवहन आयुक्त मंयक ज्योति, अरुण कुमार आदि मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link