[ad_1]
डॉ भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा का गेट
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की आवासीय इकाई के समाज विज्ञान संस्थान के समाज कार्य और समाजशास्त्र विभाग के कुछ विद्यार्थियों के परिणाम में त्रुटियां सामने आई हैं। पढ़ाई में अच्छे विद्यार्थियों को एमएसडब्ल्यू और एमए समाजशास्त्र में फेल दिखा दिया गया। आपत्ति दर्ज कराने के बाद इन्हें पास किया गया।
एमए समाजशास्त्र के विद्यार्थी मुकुल कुमार ने यूजीसी नेट जेआरएफ में सफलता अर्जित की है। पहले उन्हें तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा में पॉलिटिकल सोशियोलॉजी में पहले फेल किया गया। बाद में पास दिखाया गया। इसी तरह एमएसडब्ल्यू के कई अच्छे विद्यार्थियों को फेल दिखा दिया गया।
यह भी पढ़ेंः- फेसबुक पर दोस्ती, चैटिंग और प्यार: 300 किमी दूर प्रेमी से मिलने पहुंची प्रेमिका…सरेआम पार कर दीं सारी हदें
विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. ओमप्रकाश ने बताया कि कुछ छात्रों के परिणाम में त्रुटियां हुई हैं। इनका रिकार्ड दिखवाया जा रहा है। सभी का परिणाम ठीक कराए जाएंगे। विद्यार्थियों का अहित नहीं होने दिया जाएगा। जल्द ही सब ठीक कर दिया जाएगा।
[ad_2]
Source link