[ad_1]
श्रीकृष्ण और राधा यह बेशक दो नाम हैं। मगर, एक शरीर, एक जान। कहा जाता है कि राधा जी, श्रीकृष्ण की प्रेयसी हैं। कृष्ण ने उनसे शादी नहीं की। मगर, मथुरा के मांट क्षेत्र में स्थित भांडीरवन में राधा-कृष्ण के प्रगाढ़ प्रेम के अध्याय का हर आखर साक्षात हो उठता है। यह वन गवाही देता है कि राधा जी की मांग में सिंदूर भर श्रीकृष्ण ने उन्हें अपनी अर्धांगिनी बनाया था। ब्रह्माजी ने विवाह में पंडित और राधा जी के पिता की भूमिका अदा की थी। यही कारण हैं गौड़ीय मत से दीक्षित श्रीमती राधा कहते हैं।
[ad_2]
Source link