[ad_1]
आगरा (ब्यूरो) यमुना का जलस्तर तेजी से चढ़ रहा है. 24 घंटे में पांच फीट जलस्तर चढ़कर 489.6 फीट पहुंच गया है. दयालबाग क्षेत्र के गांव खासपुर, नगला तल्फी, सिकंदरपुर में तलहटी में खड़ी हरे चारा की फसल डूब गई है. ङ्क्षसचाई विभाग ने शुक्रवार तक जलस्तर 493 फीट पहुंचने का अनुमान जताया है. किनारे पर रहने वालों से संपर्क कर सतर्क रहने को कहा है. वहीं चंबल का जलस्तर 113 मीटर पर थमा हुआ है.
[ad_2]
Source link