[ad_1]
Accident
– फोटो : न्यूज डेस्क, अमर उजाला, इंदौर
विस्तार
मथुरा के थाना नौहझील क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेसवे पर आगरा से नोएडा जा रही वोल्वो बस माइल स्टोन-69 के समीप खड़ी थी। समय करीब सुबह साढ़े छह बजे पीछे आ रही बस टकरा गई, जिसमें सवार एक युवक की मौत हो गई। जबकि बस में सवार 20 से ज्यादा यात्रियों के घायल होने की सूचना है।
यमुना एक्सप्रेसवे पर माइल स्टोन-69 के समीप खड़ी वोल्वो बस में पीछे से आ रही बस ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। मौके पर जुटी राहगीरों की भीड़ ने बचाव कार्य शुरू कर दिया। सूचना पर पुलिस भी मौके पर आ गई। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि अभिषेक निवासी सुभाष नगर अतरौली जिला बलरामपुर, रुपेश निवासी जमानियां गाजीपुर, अनामिका चौबे निवासी दिल्ली,हरी निवासी मुबारकपुर हापुड़, अजीत निवासी कलौठरा राजस्थान, मोहम्मद अमान निवासी अंबेडकर नगर, संदीप शर्मा उत्तम नगर दिल्ली,उमाशं निवासी दिल्ली, प्रिया निवासी इंदिरा कालोनी रोहतक हरियाणा, अभिजीत निवासी निराला नगर लखनऊ,राम संजीवन निवासी मौहबा, सुशील कुमार निवासी कशाल, शाक्षी, सुनील निवासी राजस्थान, आदि घायल हो गए।
सूचना पर पहुंचे यमुना एक्सप्रेसवे सुरक्षाकर्मियों के अलावा नौहझील पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया है।
[ad_2]
Source link