[ad_1]
विस्तार
उत्तर प्रदेश के एटा में अलग-अलग हादसों में तीन की मौत हो गई। वहीं दंपति सहित तीन लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया है। वहीं मौतों से गांवों में मातम छाया हुआ है। गामीण परेशान परिजनों को ढांढस बंधाते रहे।
शटरिंग डालते समय गिरा मजदूर, मौत
अवागढ़ थाना क्षेत्र के कुसवा गांव निवासी शीला देवी ने शटरिंग ठेकेदार इसराइल निवासी गांव निधौली खुर्द थाना रिजोर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। बताया कि पुत्र नरेश कुमार (25) को पत्नी सहित ठेकेदार अपने घर पर काम कराने के लिए ले गया था। नौ अप्रैल को संगम विहार कॉलोनी में शटरिंग डलवाई जा रही थी, जबकि बेटे को बुखार आ रहा था और उसने काम करने के लिए मना भी किया। इसके बाद भी ठेकेदार ने दबाव बनाकर काम कराया। इसकी वजह से शाम को वह छत से नीचे गिर गया।
पुत्रवधू लता देवी ने शाम को फोन करके बताया कि छत से गिर जाने की वजह से नरेश गंभीर रूप से घायल हो गया है। बताया कि मेडिकल कॉलेज लेकर गए। यहां हालत नाजुक होने के चलते आगरा रेफर कर दिया गया था। इलाज के दौरान सोमवार की रात में आगरा के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। शव का पोस्टमॉर्टम, आगरा में ही कराया। थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि महिला की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपों की जांच की जा रही है।
[ad_2]
Source link