[ad_1]
मोहर्रम पर निकाले गए जुलूस: आगरा में गमगीन माहौल में सुपुर्द-ए-खाक हुए ताजिये
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
ताजनगरी आगरा में मोहर्रम की दसवीं तारीख पर ताजिये जुलूस निकाले गए। शहरी क्षेत्र सहित छोटे कस्बों में भी जुलूस निकले। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर तिराहे-चौराहों पर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रहा। पुलिस ने असामाजिक तत्वों को पहले ही चेता दिया था। अराजकता करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी थी। मोहर्रम के चलते शहर में रूट डावयर्जन व्यवस्था भी लागू की गई।
कर्बला में सुपुर्द-ए-खाक हुए ताजिये
पिनाहट कस्बा में जुलुस के साथ ताजिया निकाला गया। जगह-जगह लोगों ने ताजिया में शामिल लोगों का स्वागत किया। सबसे पहले लोग कस्बा के चांदनी चौक में एकत्रित हुए। यहां से ताजिया उठाया गया और जुलूस आगे बढ़ा। कस्बा के मोहल्ला मार होते हुए करतब दिखाते जुलूस में शामिल लोग आगे बढ़े। शाम को नहर के पास कर्बला पहुंचे। यहां ताजिये को सुपुर्द-ए-खाक किया गया। इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस फोर्स तैनात रहा।
[ad_2]
Source link