[ad_1]
सांकेतिक फोटो
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। फोन पर बात करना पति-पत्नी के बीच झगड़े की वजह बन गया। पति का कहना है कि फोन पर बात करेगी तो मेरे साथ नहीं रहेगी। वहीं पत्नी यह मानने को तैयार नहीं है। मामला परिवार परामर्श केंद्र पहुंच गया। रविवार को दोनों पक्षों की सुनवाई हुई मगर बात नहीं बनी।
सदर क्षेत्र के राजपुर चुंगी निवासी युवती की शादी शमसाबाद के निवासी एक युवक के साथ हुई थी। वह सब्जी बेचता है। शादी के बाद पांच साल तक सब ठीक चल रहा था। इस दौरान युवती ने दो बच्चों को जन्म दिया। उनमे एक बेटी 4 साल और दूसरी 3 साल ही है। पत्नी का आरोप है कि कुछ दिनों से पति आए दिन किसी ना किसी बात को लेकर झगड़ा करता है। विरोध करने पर मारपीट करता है। परेशान होकर वह जनवरी महीने में बच्चों को लेकर मायके आ गई। तब से मायके में है।
पत्नी ने परिवार परामर्श केंद्र में मदद की गुहार लगाई। वहीं पति का आरोप है कि मैं दुकान पर दिन में सब्जी बेचता हूं। जब भी समय मिलता है घर आता हूं तो पत्नी फोन पर लगी रहती है। काउंसलर अमित गौड ने बताया कि पति का कहना है कि अगर पत्नी वादा करे कि मोबाइल पर बात नहीं करेगी तो अपने साथ ले जाऊंगा।
रविवार को परामर्श केंद्र पर 60 जोड़े बुलाए गए थे। 22 जोड़े उपस्थित हुए। इनमें से 6 जोड़ों की सुलह हो गई। तीन मामलों में केस दर्ज कराने के आदेश हुए। शेष मामलों में अगली तारीख दे दी गई है।
ये भी पढ़ें – ‘चाचा बचा लो, मार डालेंगे’: फोन पर चीखी बेटी, परिजन पहुंचे तो घर के बाहर पड़ा मिला बेटी का शव, ससुराली फरार
[ad_2]
Source link