[ad_1]
मुठभेड़ में घायल लुटेरा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में शनिवार की देर शाम शातिर बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। सूचना मिलने के बाद एसपी और एएसपी भी मौके पर पहुंच गए। एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। वहीं उसके चार अन्य साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दो साथी भाग निकले। उनके कब्जे से चोरी के जेवर, तमंचा और कारतूस, दो बाइक बरामद हुईं हैं। घायल बदमाश को जिला अस्पताल रेफर किया गया।
मुठभेड़ कुरावली थाना क्षेत्र में हुई। प्रदेशभर के अलग-अलग जनपदों में लूट चोरी आदि की वारदात अंजाम देने वाले शातिर लुटेरे गैंग की क्षेत्र में मौजूदगी की सूचना पर शनिवार की शाम जिले के अधिकारी व कुरावली पुलिस सक्रिय हो गई। सूचना मिली कि गैलानाथ पुल के पास गैंग के लोग किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। सूचना पर एसपी विनोद कुमार, एएसपी राजेश कुमार भी मौके पर पहुंच गए।
पुलिस टीम पर फायरिंग करना शुरू कर दिया
बदमाशों की घेराबंदी की तो उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग करना शुरू कर दिया। अचानक हुए हमले के बाद पुलिस ने पीछा किया। इस दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। उसे पुलिसकर्मियों ने गिरफ्तार कर लिया। करीब आधा घंटा तक चली कांबिंग के दौरान चार अन्य साथी भी गिरफ्तार कर लिए गए। इनके कब्जे से कस्बा निवासी एक महिला के घर से चोरी जेवर आदि बरामद हुए।
लूट व चोरी की वारदात को देते थे अंजाम
पूछताछ में पकड़े गए बदमाश की पहचान हासिम मोहम्मद निवासी भरतन थाना नवाबगंज फर्रुखाबाद के रूप में हुई। एएसपी राजेश कुमार ने बताया कि यह एक शातिर गैंग है जो कि लूट, चोरी आदि की वारदात अंजाम देते हैं।
ये बदमाश हुए गिरफ्तार
चार अन्य साथी कलाम निवासी गांव मंसूर नगर जिला सीतापुर हाल निवासी मोहल्ला राजीव नगर खोड़ा कालोनी गाजियाबाद, मोहम्मद हुसैन उर्फ हसीन निवासी राजीव नगर खोड़ा कालोनी गाजियाबाद, जॉनी उर्फ रिषभ निवासी श्रंगार नगर कालोनी थाना कोतवाली एटा, अभय यादव निवासी कुंवरपुर कुरावली भी गिरफ्तार किए गए। इनके दो साथी इरफान और आशीष निवासी मोहल्ला कुंवरपुर कुरावली अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए। उनको भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
[ad_2]
Source link