[ad_1]
Ht line हाईटेंशन लाइन
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
मैनपुरी के गांव सिकंदरपुर में शुक्रवार की सुबह एक ट्रैक्टर-ट्रॉली में हाईटेंशन लाइन का करंट दौड़ गया। करंट लगने से मक्का उतार रहे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। एक युवक गंभीर रूप से झुलस गया, जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यहां की है घटना
कोतवाली क्षेत्र के गांव सिकंदरपुर निवासी ओसाफ अली (32), सहनोज आलम (42) और आगाज शुक्रवार सुबह खेत से ट्रैक्टर-ट्रॉली में मक्का लाद कर घर लाए थे। ट्रैक्टर में लगी हाइड्रोलिक ट्रॉली से गली में मक्का पलटने लगे, तभी ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन ट्रॉली से छू गई, जिससे ट्रैक्टर ट्रॉली में करंट दौड़ गया।
ये भी पढ़ें – एक घंटा, चार गांव और पांच घर: आगरा के फतेहाबाद में बदमाशों का तांडव, जो मिला लूटते चले गए; दहशत में ग्रामीण
डॉक्टर ने मृत घोषित किया
ट्रॉली को पकड़कर खड़े तीन लोग करंट लगने से अचेत होकर गिर गए। आनन-फानन तीनों को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने सहनोज अली और ओसाफ अली को मृत घोषित कर दिया। वहीं आगाज का उपचार चल रहा है। हादसे के बाद मृतकों के घर में कोहराम मचा है। परिजन का रो- रोकर बुरा हाल है।
[ad_2]
Source link