[ad_1]
मैनपुरी नृशंस हत्याकांड
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मैनपुरी में हुआ नृशंस हत्याकांड ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। घर में आई नई नवेली दुल्हन का आखिर क्या दोष था? शिववीर ने परिवार के चार सदस्यों को फरसे से काटने के दौरान नई दुल्हन की गर्दन को भी काट दिया। इस हत्याकांड के बाद शिववीर ने खुद को गोली मारकर जान दे दी, लेकिन उसकी मौत के बाद तमाम सवाल ऐसे खड़े हो गए हैं, जिनके जवाब तलाशना पुलिस के लिए भी किसी चुनौती से कम नहीं है।
ये है पूरा मामला
थाना क्षेत्र के गांव गोकुलपुर अरसारा निवासी सुभाष चंद्र के तीन पुत्रों में सबसे बड़ा शिववीर यादव (28) पुणे में एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था। भाई सोनू की शादी में शामिल होने के लिए गांव आया था। जनपद इटावा के गांव गंगापुर से भाई की बरात बहू सोनी (20) को विदा करा कर शुक्रवार को घर लौटी थी। दिन भर शादी की रस्में चलीं, रात को एक बजे तक डीजे बजा और खूब नाचा गाना हुआ। इस बीच शिववीर ने कोल्डड्रिंक भी पिलाई। इसके कुछ देर बाद ही सभी लोग सोने के लिए चले गए।
ये भी पढ़ें – पांच हत्या और फिर की खुदकुशी: छत से लेकर बरामदे और घर के बाहर तक खून ही खून… चारों ओर बिखरी थीं लाश ही लाश
[ad_2]
Source link