[ad_1]
mainpuri news
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मैनपुरी जिले में पांच लोगों के नृशंस हत्याकांड में पुलिस के सामने कई सवाल है, जिनके जवाब जानने के लिए जांच जारी है। अपर पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण का कहना है कि मैनपुरी के गोकुलपुरा में एक परिवार के पांच लोगों की हत्या के बाद खुदकुशी करने की घटना में फिलहाल हत्याओं के पीछे मकसद साफ नहीं हो सका है। हत्यारोपी की पत्नी के होश में आने पर कुछ जानकारी मिल सकती है। सभी बिंदुओं से हत्याकांड की जांच की जा रही है।
बच्चों पर भी की हमला करने की कोशिश
आईजी रेंज दीपक कुमार ने बताया कि घटनास्थल से लौटने के बाद बताया कि युवक पूरे परिवार को खत्म करने पर आमादा था। उसने अपने बच्चों पर भी हमला करने की कोशिश की थी मगर पत्नी बीच में आ गई और घायल हो गई। मामले में मृतक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। हत्या के पीछे व्यापार में घाटा होने या अन्य घरेलू विवाद आदि की पड़ताल की जा रही है। पुलिस टीमें घटना की जांच कर रही हैं।
ये भी पढ़ें – मैनपुरी नरसंहार: शिववीर ने दूल्हा-दुल्हन संग पांच रिश्तेदारों को ऐसे क्यों मारा, मनोवैज्ञानिकों ने बताई ये वजह
[ad_2]
Source link