[ad_1]
मैनपुरी नरसंहार: दूल्हा-दुल्हन सहित पांच कत्ल करने से पहले शिववीर ने क्या किया था ?
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में सामूहिक हत्याकांड को अंजाम देने वाले शिववीर ने खूनी खेल से पहले जमकर डांस किया था। वह काफी खुश नजर आ रहा था। शायद उसकी खुशी अपने मंसूबे को अंजाम देने का समय पास आने को लेकर थी। क्योंकि, डांस खत्म होने के बाद ही उसने एक के बाद एक पांच लोगों को बांका से काट डाला था। घटना से कुछ घंटों पहले का वीडियो सामने आया है।
घटना थाना किशनी क्षेत्र के गांव गोकुलपुर अरसारा की है। गांव निवासी सोनू यादव की बरात 23 जून को लौट कर आई थी। घर में नई बहू सोनी घर पर आने से परिवार के सभी लोग बेहद खुश थे। घर में रिश्तेदार, आस पड़ोसी एकत्र हुए थे। रात भर जश्न जैसा माहौल था। इस बीच शिववीर यादव अपने नापाक मंसूबे को अंजाम देने की फिराक में था।
यह भी पढ़ेंः- कातिल साली: जीजा के भाई से थे प्रेम संबंध, मिलने के लिए बुलाया फिर इस हाल में मिला शव, कांप गए घरवाले
उसने 24 जून की सुबह एक के बाद एक दो भाई, नई बहू सोनी, बहनोई और भाई के दोस्त को फरसा से काट कर मौत के घाट उतार दिया था। वहीं पिता, मां, पत्नी और मामी को जान से मारने की कोशिश की थी। इसके बाद आरोपी शिववीर ने घर के पीछे जाकर खुद को भी गोली मारकर खुदकुशी कर ली थी।
यह भी पढ़ेंः- गांव-गांव घूमीं डिंपल यादव: हादसा और हत्या में जान गंवाने वालों के परिजन से मिलीं, हर संभव मदद का दिया भरोसा
गोकुलपुर अरसारा में हुए इस सामूहिक हत्याकांड को पांच दिन बीत चुके हैं। शिववीर ने ऐसा क्यों कि इसको लेकर भी सभी की अपनी अपनी राय है। लेकिन सोशल मीडिया पर घटना को अंजाम देने से पहले के कुछ वीडियो वायरल हुए हैं। इनमें आरोपी शिववीर जमकर डांस करता नजर आ रहा है। इसके अलावा सोनू नई बहू सोनी के अलावा, बहनोई उसका दोस्त भी डांस करते दिख रहे हैं। देर रात तक डांस का सिलसिला चला।
यह भी पढ़ेंः- बैरंग लौटी बरात: घोड़ी चढ़ा दूल्हा और DJ पर हो रहा था डांस, ये हरकत देख दुल्हन का मूड खराब, नहीं पहनाई वरमाला
इस दौरान घर में रिश्तेदार व आस पड़ोस की काफी महिलाएं भी एकत्र थीं। अब आरोपी शिववीर अपने भाई की शादी को लेकर खुश था या उसको खुशी थी कि अब योजना को अंजाम देने का समय करीब आ गया। क्योंकि डांस खत्म होने के कुछ घंटे बाद ही शिववीर ने एक के बाद एक पांच लोगों को हमेशा के लिए मौत की नींद सुला दिया था। गांव गोकुलपुर अरसारा में हुआ सामूहिक हत्याकांड आज भी लोगों के जेहन में कंपन पैदा कर देता है।
[ad_2]
Source link