[ad_1]
मृतक बच्चे का फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मैनपुरी के बेवर के मोहल्ला मिरकिचिया में लघुशंका करने के लिए उठे एक चार साल के मासूम को सांप ने काट लिया। बच्चे को पता ही नहीं चला कि उसके साथ कुछ हुआ भी है कि नहीं। वो चुपचाप आया और अपने पिता के पास चारपाई पर सो गया। अचानक उसकी हालत बिगड़ने लगी। समझ किसी को नहीं आ रहा था कि उसे हुआ क्या है। तभी परिवार के लोगों ने जहरीले सांप को वहां से जाते हुआ देखा, तब पता चला कि सांप बेटे को डंस गया है। परिजन बच्चे को अस्पताल लेकर पहुंचे, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टर ने बालक को मृत घोषित कर दिया। बच्चे की मौत की खबर मिलते ही परिवार के लोगों में चीख पुकार मच गई। हादसे के बाद घर में कोहराम मचा है। परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है।
ये भी पढ़ें – UP: पति ने अंडा करी बनाने के लिए कहा, गुस्साई पत्नी ने किया ऐसा हाल; अस्पताल में कराना पड़ा भर्ती
[ad_2]
Source link