[ad_1]
Mainpuri News
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मैनपुरी के किशनी में सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई। बताया गया है कि युवक बाइक से जा रहा था। किसी अज्ञात वाहन ने उसे रौंद दिया। वहीं परिवार के लोग इसे हादसा नहीं हत्या बता रहे हैं। घटना के बाद परिवार संग लोगों ने हाईवे जाम कर हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बमुश्किल मामला शांत कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
किशनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत संगम मैरिज होम के पास ये हादसा हुआ। बताया गया है कि चतुरीपुरी निवासी 25 वर्षीय बॉबी यादव बाइक से जा रहा था। उसी समय किसी अज्ञात वाहन ने उसे रौंद दिया। हादसे की जानकारी मिलने के बाद परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए। परिवार के लोगों ने आरोप लगाया कि ये हादसा नहीं है, बल्कि बॉबी की हत्या की गई है।
घटना से आक्रोशित लोगों ने एनएच-92 पर जाम लगा दिया। लोगों ने जमकर हंगामा किया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। परिवार के लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया गया। यहां करीब दो घंटे से अधिक जाम रहा, जिससे हाईवे पर वाहनों की लंबी-लंबी कतार लग गईं। पुलिस ने जाम खुलवाकर यातायात सुचारू कराया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
[ad_2]
Source link