[ad_1]
विस्तार
मैनपुरी के कुरावली में नेशनल हाईवे पर मंडी के निकट खाली बोलोरो लोडर के पलटने से वाहन चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए शाम तक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं इस हादसे में दो लोग घायल हैं, जिनका उपचार चल रहा है।
यहां की है घटना
सोमवार की रात लगभग 2:00 बजे भोगांव से हाथरस की ओर जा रहा खाली बोलोरो पिकअप लोडर के चालक को नींद की झपकी आ गई। इस वजह से लोडर पुलिया से टकराकर हाईवे से नीचे गड्डे में पलट गया। इस हादसे में आरिफ पुत्र नेकसे ,अलवर पुत्र अशरफ और शिवराजी घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने आरिफ और शिवराजी को उपचार के लिए सीएचसी कुरावली भेजा।
ये भी पढ़ें – UP: सुहागरात पर पति ने दिखाई ब्लू फिल्म…, फिर हर रात करने लगा ऐसी जिद; दुल्हन ने 3 महीने में ही तोड़ी शादी
चालक की हुई मौत
वहीं चालक अलवर पुत्र अशरफ लोडर के अंदर फस गया। चालक को बमुश्किल रेस्कयू कर सीएचसी कुरावली भेजा। उसके दोनों पैर बुरी तरह कुचल गए थे। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने घटना की जानकारी परिवार के लोगों को देने के साथ ही शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
ये भी पढ़ें – UP: जिसे यमुना में डूबा समझ पुलिस पूरे दिन करती रही तलाश, उसने नदी के अंदर की ऐसी शरारत; पुलिसकर्मी भी हैरान
[ad_2]
Source link