[ad_1]
मैनपुरी। बेवर के नगला पैंठ में किसान की हत्या की सूचना पर पहुंचे एएसपी जानकारी लेते हुए।
– फोटो : MAINPURI
ख़बर सुनें
बेवर (मैनपुरी)। गांव नगला पैठ निवासी दीपक की जान बच सकती थी, अगर आरोपी द्वारा किया गया तीसरा फायर भी मिस हो जाता। लेकिन इसे मृतक दीपक की खराब किस्मत कहें या होनी, कि गोली चल गई। दरअसल आरोपी एक कुत्ते को निशाना बना रहा था, दो बार तमंचा मिस कर गया। दीपक ने टोकते हुए वहां ऐसा न करने की बात कही तो आरोपी ने खिसिया कर उस पर गोली चला दी।
नगला पैठ निवासी गरीब किसान दीपक सक्सेना (25) परिवार का भरण पोषण करने के लिए दूसरों के खेत में मजदूरी भी कर लेता था। गांव निवासी हरविलास के खेत पर उसे आलू खुदाई का काम मिला था। लेकिन उसे क्या पता था कि यह उसका आखिरी काम होगा। दीपक की किसी से कोई रंजिश नहीं थी, नहीं किसी से उसका कोई विवाद था। वह तो अन्य मजदूरों के साथ खेत पर काम कर रहा था। तभी नगला रते निवासी राधेश्याम यादव तमंचा लेकर वहां आया और बैठ गया। तभी आरोपी ने खेत पर मौजूद एक कुत्ते पर निशाना साधते हुए दो बार फायर किया लेकिन दोनों बार मिस हो गया। यह सब देख रहे मजदूर घबरा गए।
दीपक ने जब टोकते हुए कहा कि वह यहां पर ऐसा न करे। इसी बात से आरोपी राधेश्याम खिसिया गया और तमंचा दीपक पर तान कर ट्रिगर दबा दिया। इस बार फायर मिस नहीं हुआ और गोली लगने से निर्दोष किसान दीपक की जान चली गई। प्रत्यक्षदर्शी मजदूरों का कहना था कि काश तीसरा फायर भी मिस हो जाता तो किसान की जान बच जाती।
एसपी भी पहुंचे घटनास्थल, गठित कीं तीन टीमें
गांव नगला पैठ में किसान की गोली मारकर हत्या की घटना के बाद एसपी कमलेश दीक्षित ने भी गांव पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। थाना पहुंच कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमों का गठन किया। एसपी ने बताया कि तीनों टीमें आरोपी की तलाश में रवाना की गईं हैं।
बेवर (मैनपुरी)। गांव नगला पैठ निवासी दीपक की जान बच सकती थी, अगर आरोपी द्वारा किया गया तीसरा फायर भी मिस हो जाता। लेकिन इसे मृतक दीपक की खराब किस्मत कहें या होनी, कि गोली चल गई। दरअसल आरोपी एक कुत्ते को निशाना बना रहा था, दो बार तमंचा मिस कर गया। दीपक ने टोकते हुए वहां ऐसा न करने की बात कही तो आरोपी ने खिसिया कर उस पर गोली चला दी।
नगला पैठ निवासी गरीब किसान दीपक सक्सेना (25) परिवार का भरण पोषण करने के लिए दूसरों के खेत में मजदूरी भी कर लेता था। गांव निवासी हरविलास के खेत पर उसे आलू खुदाई का काम मिला था। लेकिन उसे क्या पता था कि यह उसका आखिरी काम होगा। दीपक की किसी से कोई रंजिश नहीं थी, नहीं किसी से उसका कोई विवाद था। वह तो अन्य मजदूरों के साथ खेत पर काम कर रहा था। तभी नगला रते निवासी राधेश्याम यादव तमंचा लेकर वहां आया और बैठ गया। तभी आरोपी ने खेत पर मौजूद एक कुत्ते पर निशाना साधते हुए दो बार फायर किया लेकिन दोनों बार मिस हो गया। यह सब देख रहे मजदूर घबरा गए।
दीपक ने जब टोकते हुए कहा कि वह यहां पर ऐसा न करे। इसी बात से आरोपी राधेश्याम खिसिया गया और तमंचा दीपक पर तान कर ट्रिगर दबा दिया। इस बार फायर मिस नहीं हुआ और गोली लगने से निर्दोष किसान दीपक की जान चली गई। प्रत्यक्षदर्शी मजदूरों का कहना था कि काश तीसरा फायर भी मिस हो जाता तो किसान की जान बच जाती।
एसपी भी पहुंचे घटनास्थल, गठित कीं तीन टीमें
गांव नगला पैठ में किसान की गोली मारकर हत्या की घटना के बाद एसपी कमलेश दीक्षित ने भी गांव पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। थाना पहुंच कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमों का गठन किया। एसपी ने बताया कि तीनों टीमें आरोपी की तलाश में रवाना की गईं हैं।
[ad_2]
Source link