[ad_1]
mainpuri murder
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में नवदंपती सहित पांच लोगों की हत्या को मामले में नवविवाहिता सोनी के पिता कुछ लोगों के साथ गोकुलपुर अरसारा गांव पहुंचे। सुभाष यादव से शादी में खर्च किए गए पांच लाख रुपये की मांग की। गांव के संभ्रांत लोगों की मौजूदगी में तय हुआ कि शांति हवन के बाद पंचायत होगी। इसमें जो भी निर्णय होगा। उसके अनुसार खर्च वापस किया जाएगा।
किशनी थाना क्षेत्र के गांव गोकुलपुर अरसारा में सामूहिक हत्याकांड के बाद सोमवार को सांसद डिंपल यादव ने परिजन से मुलाकात कर ढांढस बंधाते हुए सांत्वना दी। सांसद के जाने के बाद मंगलवार को गंगापुरा इटावा निवासी मृतका नवविवाहिता सोनी के पिता वेदराम यादव कुछ लोगों के साथ गांव पहुंचे।
यह भी पढ़ेंः- बैरंग लौटी बरात: घोड़ी चढ़ा दूल्हा और DJ पर हो रहा था डांस, ये हरकत देख दुल्हन का मूड खराब, नहीं पहनाई वरमाला
[ad_2]
Source link