[ad_1]
अश्लील डांस
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा के फतेहाबाद में मैजिक शो देखने पहुंचे लोग उस समय हैरान रह गए, जब पर्दा उठने के बाद जादूगर नहीं बल्कि दो युवतियां डांस करते हुए स्टेज पर दिखीं। यहां कुछ लोग तो परिवार के साथ आए थे। जब डांस करने वाली युवतियों ने अश्लीलता परोसना शुरू की, तो परिवार के साथ आए लोग शर्म से पानी-पानी हो गए। इस अश्लीलता का किसी ने वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यहां का है मामला
फतेहाबाद कस्बे में मेले का आयोजन किया गया था। उसी में 20 दिन पूर्व से एक नुमाइश चल रही है। अनुमति में डांस पार्टी या अश्लील प्रोग्राम का आयोजन नहीं किए जाने की शर्त थी। इस मेले में मैजिक शो का आयोजन किया गया था। जादूगर की कलाकारी देखने के लिए लोग उत्साहित थे, लेकिन जादू के नाम पर जिस तरह धोखा दिया गया, उससे सभी हैरान हैं।
ये भी पढ़ें – घर में रखी थी चाचा की लाश: रात 2 बजे भतीजी को न जाने क्या हुआ, अकेली गई तालाब के पास; सुबह ऐसा हाल हुआ कांप गए लोग
[ad_2]
Source link