[ad_1]
ताजमहल में पर्यटकों की भीड़
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
नई दिल्ली में 9-10 सितंबर को होने वाले जी-20 सम्मेलन के दौरान विदेशी मेहमान आगरा में ताजमहल-आगरा किला देखने आ सकते हैं। ऐसे में केंद्र सरकार से तैयारियों के निर्देश मिलने पर सोमवार को मेयर हेमलता दिवाकर और नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल ने खेरिया एयरपोर्ट से ताजमहल तक के जी-20 रूट का निरीक्षण किया।
प्रशासन ने बीती फरवरी में इस रूट पर सौंदर्यीकरण कराया था। निरीक्षण में कई स्थानों पर वॉल पेंटिंग खराब मिली, जिसे मेयर ने नए सिरे से बनवाने को कहा। टूटे हुए फुटपाथ और डिवाइडर को ठीक कराने और सूखे पौधों की जगह नए लगवाने को निर्देशित किया।
फतेहाबाद रोड पर कबाड़ से बनाए गए पार्क और फूल सैयद चौराहे पर बने जी-20 पार्क में स्ट्रीट और तिरंगा लाइटों को सुधारने को भी कहा है। निरीक्षण में अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र यादव, मुख्य अभियंता बीएल गुप्ता, सहायक नगर आयुक्त डा. अश्वनी कुमार, पर्यावरण अभियंता पंकज भूषण, आरके सिंह आदि मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link