[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Tue, 12 Dec 2023 11:49 AM IST
सोरोंजी। तीर्थनगरी में आयोजित होने वाली पंचकोसी परिक्रमा की तैयारियों की सोमवार को रेलवे रोड स्थित बरातघर में हुई बैठक के दौरान समीक्षा की गई। परिक्रमा से जुड़ी व्यवस्थाओं के दायित्व पदाधिकारियों को सौंपे गए। तय किया गया कि क्षेत्र के गांव-गांव में लोगों को परिक्रमा में पहुंचने के लिए आमंत्रण दिया जाएगा। 15 दिसंबर से भगवान वराह के चित्र के साथ गांव-गांव में प्रभातफेरी निकाली जाएगी। बैठक में प्रांत प्रचारक डा. हरीश रौतेला ने कहा कि प्रभु राम 550 वर्ष बाद अयोध्या में अपने भव्य मंदिर में विराजमान हो रहे हैं। भगवान वराह भी आदितीर्थ शूकरक्षेत्र में जागृत हो रहे हैं। यह भारत देश के लिए शुभ संकेत हैं। हम सभी को मिलकर 23 दिसंबर को लगने वाली शूकरक्षेत्र की पंचकोसी परिक्रमा में अपने कस्बे, गांव, पड़ोस के सभी लोगों को भाग लेने के लिए आमंत्रित करना है। करीब पांच लाेगों को जुटाने पर भी चर्चा हुई। सभी ग्राम पंचायतों में वराह चौक व भगवान वराह का मंदिर बने। आगामी वर्षों में पंचकोसी महा परिक्रमा का सप्ताह भर का आयोजन रखा जाएगा। विहिप प्रांत संगठन मंत्री राजेश कुमार ने रामजन्मभूमि के विषय में विचार व्यक्त किए। विभाग संचालक उमाशंकर मिश्र ने शूकरक्षेत्र की पंचकोसी परिक्रमा को गतवर्ष की अपेक्षा और अधिक भव्य और दिव्य बनाने का आह्वान किया। विभाग प्रचारक कुलदीप,जिला प्रचारक संदीप, परिक्रमा संयोजक डा. राधाकृष्ण दीक्षित, विभाग कार्यवाह सौरभ, भाजपा जिला अध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी, सदस्य विधान परिषद रजनीकांत माहेश्वरी, सदर विधायक देवेंद्र राजपूत, अमांपुर विधायक हरिओम वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष रत्नेश कश्यप, नगर पालिका अध्यक्ष रामेश्वर दयाल महेरे ने भी बैठक को संबोधित किया।
[ad_2]
Source link