[ad_1]
Agra News
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कैप्टन शुभम गुप्ता की मां को उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय और विधायक डॉ. जीएस धर्मेश 50 लाख की धनराशि का चेक देने पहुंचे। इस दौरान यहां फोटो सेशन शुरू हो गया। ये देख बलिदानी की मां ने कहा कि ‘मेरी प्रदर्शनी मत लगाओ भाई…मेरे बेटे शुभम को बुला दो’ ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोगों ने ऐसे कृत्य की निंदा करना शुरू कर दी।
ट्रेंड करने लगा वीडियो
उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय और विधायक डॉ. जीएस धर्मेश के बलिदानी कैप्टन शुभम गुप्ता की मां को 50 लाख रुपये का चेक देने के समय फोटो सेशन की सोशल मीडिया पर लोगों ने कड़ी निंदा की है। व्हाट्सएप ग्रुप, एक्स प्लेटफार्म और फेसबुक पर लोगों ने अपने अपने तरीके से सत्ताधारी नेताओं के तरीके पर न केवल सवाल खड़े किए हैं, बल्कि बलिदान के समय फोटो खिंचवाने के शौक की भर्त्सना की है। दोपहर में जैसे ही चेक मामला वायरल हुआ, सोशल मीडिया पर यह ट्रेंड करने लगा। लाखों की संख्या में लोगों ने सोशल मीडिया पर कमेंट किए।
[ad_2]
Source link