[ad_1]
आगरा. मैैं यहां पर अपना वोट डालने के लिए आई हूं. मेरे यहां पर जिनकी डेथ हो गई है. उनका वोट है. लेकिन मेरा और मेरी बहन का लिस्ट में वोट ही नहीं है. यही नहीं मेरी पूरी कॉलोनी में दस घर हैैं. इनमें से केवल चार घर के वोटरों का ही वोटर लिस्ट में नाम नहीं हैैं. हम 60 परसेंट लोग क्या नेपाल या बांग्लादेश से आए हैैं. हमारा वोटरलिस्ट में क्यों नाम नहीं है. जबकि हमारे पास वोटर आईडी कार्ड है. वोट न डाल पाने का दर्द बयां करते हुए वोटर प्रतिमा ने नगला अजीता में बने पिंक बूथ के बाहर मीडिया से ये बात कहीं.
[ad_2]
Source link