[ad_1]
उर्वशी (फाइल फोटो)
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में शादी के 15 दिन बाद ही नवविवाहिता की मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे मायकेवालों ने दहेज के लिए हत्या करने की बात कही। मृतका के पिता ने पति, सास, ससुर, ननंद, देवर के खिलाफ थाना में तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। मामले की जांच कर रही है।
मामला मलपुरा थाना क्षेत्र के नगला रेवती गांव का है। गांव निवासी अविनाश की शादी बीती 9 फरवरी को नगला पदमा की रहने वाली उर्वशी के साथ हुई थी। बुधवार को उर्वशी के पिता संपति सिंह थाना पहुंचे। यहां उन्होंने तहरीर दी। बताया कि दहेज के लोभ में ससुरालीजनों ने बेटी को दूध में जहरीला पदार्थ देकर मार डाला है।
शादी में करीब 17 लाख खर्च किए
बताया कि अपनी हैसियत के हिसाब से दहेज देकर बेटी को विदा किया था। शादी में करीब 17 लाख खर्च किए। हिंदू रीति रिवाज से शादी संपन्न कराई। बताया कि इसके बाद भी ससुरालीजनों का मन नहीं भरा। वह अतिरिक्त दहेज की मांग करते थे। न दे पाने पर बेटी की हत्या कर दी।
गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज
पिता की तहरीर पर पुलिस ने दहेज प्रतिषेध अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। मुकदमा में पति अविनाश सहित शिव सिंह, नीलम, पवन और शिवांगी को नामजद किया गया है। थाना प्रभारी तेजवीर सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
[ad_2]
Source link