[ad_1]
विवाहिता की फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हाथों में रचाई मेहंदी मिटने से पहले ही विवाहिता संध्या की ससुराल में मौत हो गई। शादी के आठवें ही दिन बुधवार की रात शव फंदे से लटका मिला। मंगलवार को ही पति उसे मायके से लेकर आया था। मायके पक्ष को पता चला तो पैरों तले जमीन खिसक गई। उन्होंने पति पर दहेज के लिए शराब पीकर मारपीट करने, हत्या कर शव लटका देने का केस दर्ज कराया है। घटना हरीपर्वत थाने के रतनपुरा मोहल्ले की है।
[ad_2]
Source link