[ad_1]
Mathura News: मुड़िया पूर्णिमा मेला में श्रद्धालुओं की भीड़
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के मथुरा में मुड़िया पूर्णिमा मेले के चौथे दिन रविवार को गोवर्धन जाने वाले हर रास्ते पर जाम के हालात रहे। जयकारे लगाते श्रद्धालुओं के जत्थे दिनभर पहुंचते रहे और यह क्रम रात भर चला। आलम यह था कि रात में परिक्रमा मार्ग पर मानव शृंखला नजर आई।
मथुरा से गोवर्धन, वृंदावन से गोवर्धन और कोसी, सौंख रोड पर बसों, ट्रैक्टर-ट्रालियों, निजी वाहनों और पैदल ही लोग गिरिराज दर्शन के लिए बढ़े चले जा रहे थे। रात में रेलवे स्टेशन और बस अड्डों पर पैर रखने तक की जगह नहीं थी। भीड़ नियंत्रण के लिए पुलिस को भारी मशक्कत करनी पड़ी। पांच दिवसीय मेले का समापन सोमवार को मुड़िया संतों की ओर से निकाली जाने वाली शोभायात्रा के साथ होगा।
यह भी पढ़ेंः- यूपी का एक थाना ऐसा भी: बदमाशों से नहीं, बिच्छुओं से खौफजदा हैं पुलिसकर्मी, वर्दी तो कभी जूते में घुसकर काटते
[ad_2]
Source link