[ad_1]
श्रीकृष्ण जन्मभूमि-ईदगाह प्रकरण
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मथुरा में अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दिनेश शर्मा ने सिविल जज सीनियर डिवीजन की अदालत में बृहस्पतिवार को ईदगाह की अमीन रिपोर्ट मंगाने की मांग की। उन्होंने श्री कृष्ण जन्मस्थान से सटी मीना मस्जिद को अवैध बताया गया और उसे हटाने की मांग की है।
प्रतिवादी मस्जिद की इंतजामिया कमेटी सचिव और सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड हाजिर हुआ। सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड की ओर से भी अधिवक्ता जीपी निगम ने वकालत नामा दाखिल किया। मीना मस्जिद के सचिव की ओर से भी वह वकालतनामा पूर्व ही लगा चुके हैं। अधिवक्ता जीपी निगम ने अदालत में पक्षकार से केस की नकल नये सिरे से मांगी तो पक्षकार के अधिवक्ता का विरोध किया।
पक्षकार के अधिवक्ता दीपक देवकीनंदन शर्मा ने बताया कि उन्होंने अदालत से मीना मस्जिद की अमीन रिपोर्ट कराए जाने की मांग की। जिसका विरोध करते हुए प्रतिवादीगण ने अदालत से समय मांगा। पक्षकार दिनेश शर्मा ने बताया कि हमने अदालत से उसकी अमीन रिपोर्ट कराए जाने की मांग की है।
[ad_2]
Source link