[ad_1]
होम डिकोर में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले फर्नीचर का क्रेज और डिमांड बढ़ता ही जा रहा है. घर में सोफा हो या डाइनिंग टेबल अब वेल हैबिट और स्टैैंडर्ड की पहचान बन गया है. फेस्टिव सीजन आने वाला है ऐसे में फर्नीचर मार्केट भी इसके लिए तैयार है. यदि आपको भी अपने घर में फर्नीचर लगवाना है तो इसके लिए शहर का घटिया बाजार बढिय़ा साबित होगा. यहां पर 100 से अधिक फर्नीचर की दुकानें हैं. यहां पर आपके बजट के हिसाब से फर्नीचर मिल जाएगा.
[ad_2]
Source link