[ad_1]
धोखाधड़ी (सांकेतिक फोटो)
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
उत्तर प्रदेश के एटा में बेटे ने ही मां को धोखाधड़ी का शिकार बना लिया। बैंक खाता खुलवाने तथा वृद्धावस्था पेंशन बनवाने का झांसा देकर तहसील लाया। यहां छह बीघा जमीन का बैनामा अपने नाम करा लिया। उसे जानकारी हुई तो वह थाने पहुंची और घटना की जानकारी दी। एसडीएम के यहां भी शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की।
मामला अलीगंज थाना क्षेत्र के ससोता दोषपुर गांव का है। गांव निवासी भीकम सिंह की पत्नी नुरका लगभग 95 वर्ष की हैं। एसडीएम वेदप्रिय आर्य से मिलकर बताया कि 11 अगस्त को पुत्र ओमकार यह कहते हुए तहसील लाया कि तुम्हारी पेंशन बनवा देंगे। इसके लिए तुम्हारा खाता खुलेगा।
यह भी पढ़ेंः- मैनपुरी पहुंचे अखिलेश यादव: बोले- सरकार बनी तो खाली करा देंगे डीएम आवास, लगवाएंगे महापुरुषों की प्रतिमाएं
बेटे के विश्वास में मैं तहसील पहुंच गई। जहां उसने मेरी बिना सहमति के धोखे से खेत का बैनामा करा लिया। इसके बाद वृद्वा छोटे पुत्र के बेटे सुनील को साथ लेकर थाने पहुंची। कोतवाली प्रभारी प्रेमपाल सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। जांच की जा रही है। इसके बाद कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
Source link