[ad_1]
मां और दो बेटियों ने की खुदकुशी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
एटा के थाना निधौली कलां क्षेत्र के जिस गांव में दो बेटियों संध्या (17) और शिवानी (15) के साथ मां अनुराधा ने फंदा लगाकर खुदकुशी की है, उस गांव में शनिवार को मातम छाया रहा। हर कोई तीन शवों को देखकर दुखी था। पत्नी और दो बेटियों की मौत से पिता नरेंद्र पूरी तरह से टूटा नजर आ रहा था लेकिन वह अफसोस भी नहीं जता पा रहा था।
किशोरियों का पिता नरेंद्र नोएडा में रहकर एक निजी कंपनी की कार चलाता है। शनिवार की दोपहर में जब पत्नी और दो बेटियों की मौत की खबर मिली तो नोएडा से एटा पोस्टमार्टम गृह पर आया और गुमसुम होकर बैठ गया। उसको ढांढ़स बंधाने वालों को तांता जरूर लगा रहा। लेकिन वह पूरी तरह से टूटा नजर आया।
पूछने पर भी कुछ बता नहीं पा रहा था। बस एक ही रट लगा रहा था कि मौत के पीछे की वजह पता नहीं है। सब कुछ जानकर भी अनजान बनने के लिए विवश होना पड़ा। एक बेटी की वजह से तीन सदस्यों की जान चली गई।
अब 10 साल की छोटी बेटी घर में बची है। जबकि सबसे बड़ी बेटी की शादी दो साल पहले ही की थी। चार बेटियों की परिवरिश करने के लिए गांव छोड़ शहर में कमाने गया था, लेकिन सब कुछ गंवा दिया। मृत बेटियों में बड़ी की 17 और छोटी की उम्र 15 वर्ष थी।
[ad_2]
Source link