[ad_1]
महिला से टप्पेबाजी
– फोटो : फाइल फोटो
ख़बर सुनें
विस्तार
कोतवाली क्षेत्र के आसरा आवास कालोनी के पास रहने वाली राधिका देवी शनिवार की सुबह माता शीतला देवी मंदिर पूजा करने के लिए आईं थीं। पूजा करने के बाद जब वह वापस लौट रहीं थीं, तभी रास्ते में एक युवक मिला। उसने महिला के पैर छूते ही चाची का संबोधन किया। बताया कि वह उनका रिश्तेदार है, कहा कि वह गाजियाबाद में एक प्राइवेट कंपनी में काम करता है जो कि पुराने जेवर की जगह नए गहने निशुल्क देती है।
कहा कि कंपनी की एक ब्रांच पास में ही खुली है। इस बीच दूसरा साथी आया और टप्पेबाज से कहा कि उसके पास एक जोड़ी नए कुंडल हैं, उनको बदलवाने के लिए किसी से संपर्क कराओ। टप्पेबाजों की बातों में आकर महिला ने युवक से अपने कुंडल बदलवाने की बात कही। टप्पेबाज कुछ देर रुकने की बात कह कर वहां से चले गए। महिला करीब एक घंटा तक इंतजार करती रही। इसके बाद ठगी का एहसास हुआ तो रोते हुए वहां से चली गई।
[ad_2]
Source link