[ad_1]
महिला या पुरुष कह पाना मुश्किल: शव को रातभर कुचलते रहे वाहन, पूरी सड़क पर बिखरे चीथड़े
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में एक शव बरामद हुआ। रात भर वाहन उसे उसे कुचलते रहे इससे उसके चिथड़े उड़ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव के लोथड़े हाथ से बटोरे और पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। शव इतनी बुरी तरह बिखरा कि यह भी बता पाना मुश्किल है कि शव महिला का है या फिर पुरुष का।
घटना मलपुरा थाना क्षेत्र के न्यू दक्षिणी बाईपास स्थित मुडेहरा गांव के पास की है। यहां गुरुवार की सुबह थोड़ा उजाला हुआ ही था कि उधर से गुजर रहे लोगों ने सड़क पर इंसान की शव पड़ा देखा। जिसके बुरी तरह से चिथड़े उड़ गए थे। मांस छोटे-छोटे टुकड़ों में पूरी सड़क पर बुखरा पड़ा था। लोगों ने देखा तो वह दहल गए।
यह भी पढ़ेंः- सातवीं की छात्रा को बेहोश कर उठा ले गया जावेद: छह दिन तक यातनाएं देकर नोचता रहा शरीर; आपबीती सुन कांप गए परिजन
उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। स्थिति देख पुलिस के भी पसीने छूट गए। पुलिस टीम ने हिम्मत दिखाते हुए बिखरे पड़े शरीर के टुकड़ों को हाथ से समेटा। इसके बाद गठरी बनाकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। थानाध्यक्ष का कहना है कि शव बुरी तरह क्षत विक्षत है। यह भी बता पाना मुश्किल है कि शव महिला का है या पुरुष का। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही यह साफ हो पाएगा।
[ad_2]
Source link