[ad_1]
शराब की दुकान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के एटा जिले में महिलाएं, बच्चे शराब बिक्री का विरोध कर रहे हैं। इसके चलते शराब ठेका गांव से हटाने पर मंथन शुरू कर दिया गया है। मंगलवार को भी गांव की महिलाओं और युवा-बच्चों गांव में स्थित सरकारी शराब के ठेके पर पहुंचकर प्रदर्शन किया। आबकारी विभाग की टीम से साफ कह दिया कि ठेका गांव से बाहर खुलवाएं। दुकान नहीं खुलने दी।
आत्मदाह करने की चेतावनी
मामला अलीगंज थाना क्षेत्र के अमरौली रतनपुर गांव का है। आबकारी टीम पहुंचने पर शराब बिक्री के विरोध में महिलाओं, बच्चों और युवाओं ने नारेबाजी की। यहां तक कह दिया कि गांव के अंदर ठेके पर शराब की बिक्री हुई तो वह आत्मदाह कर लेंगी। बता दें कि महिला अपने पतियों की शराब की लत से परेशान हैं। आठ मार्च को शराब पीने वाले कुछ पुरुषों को महिलाओं ने पीटा था। वहीं ठेके से शराब निकालकर आग लगा दी थी। इसमें पांच लोगों के खिलाफ ठेका स्वामी ने रिपोर्ट दर्ज कराई।
दर्जनों युवाओं की हो चुकी मौत
विरोध जता रही महिलाओं ने बताया कि गांव के अंदर दर्जनों युवा शराब का सेवन कर काल के शिकार हो चुके हैं। कई लोगों ने शराब की लत की वजह से जमीनें बेच दी हैं। अब किसी भी हाल में गांव में शराब नहीं बिकने देंगे। साथ ही क्षेत्र में बिक रही अवैध शराब पर रोक लगाने के लिए एकत्रित होकर आंदोलन करेंगे।
दूसरी जगह शिफ्ट किया जाएगा
जिला आबकारी अधिकारी अभय गंगवार ने बताया कि अमरौली रतनपुर में महिलाएं विरोध जता रहीं हैं। इसको लेकर मंगलवार को दुकान नहीं खोली गईं। महिलाओं के विरोध को लेकर दुकान हटाने पर विचार किया जा रहा है। अधिकारियों से वार्ता कर दुकान को दूसरी जगह शिफ्ट किया जाएगा।
[ad_2]
Source link