[ad_1]
आगरा.ब्यूरो आजकल शादीशुदा जीवन में प्यार कम और तनाव ज्यादा है. पति-पत्नी के बीच में संवाद न होने और हार्मोंस के डिस्बैलेंस होने से युवा जोड़े भी शादीशुदा जीवन का आनंद नहीं ले पा रहे हैैं. होटल क्लार्क शिराज में नॉर्थ जोन इंडियन मीनोपॉज सोसायटी द्वारा आयोजित हुए नॉर्थ जोन आईएमएसकॉन 2023 के दूसरे दिन विशेषज्ञों ने सेक्सुअल हेल्थ पर चर्चा की. डॉक्टर विशाल सिन्हा ने पति-पत्नी के बीच रिश्ते पर आधारित पंक्तियों अगर वह मुझसे पूछ ले कि क्या गम है तो फिर जिंदगी में क्या गम है…. कहकर अपनी बात शुरू की. उन्होंने मेरीटियल डिस हार्मोनी पर बोलते हुए कहा कि जिंदगी में एक दूसरे की भावनाओं को समझने की जिम्मेदारी होनी चाहिए. पति-पत्नी के बीच बोलचाल के रिश्ते बहुत कमजोर हो रहे हैं जिसके कारण वैवाहिक जीवन में हारमोंस का डिसबैलेंस बढ़ रहा है.
[ad_2]
Source link
मन नहीं करता, तो हो सकती है एस्ट्रोजन हार्मोन की कमी
previous post