[ad_1]
25 नवंबर के बाद किसी भी ट्रेन से यात्रा करने जा रहे हैं तो एक बार ट्रेन से संबंधित जानकारी पता कर लें. ऐसा न हो कि जिस ट्रेन से आप यात्रा करने जा रहे हैं, वह रद कर दी गई हो. संभव है कि ट्रेन के रूट में बदलाव किया गया हो. मथुरा यार्ड की री-मॉडङ्क्षलग के चलते मंडल रेल प्रशासन ने 234 ट्रेनों को पूरी तरह, 14 ट्रेनों को आंशिक रूप से रद किया है. 12 ट्रेनों का संचालन देरी से होगा जबकि 59 ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है.
[ad_2]
Source link