[ad_1]
फरह (मथुरा)। गोरक्षकों ने महुअन टोल प्लाजा पर मंगलवार सुबह बंद कंटेनर घेरकर २२ गोवशों को मुक्त कराया। इन सभी को वृंदावन गोशाला भेजा गया है। इस दौरान टोल प्लाजा पर जाम लग गया और टोल एक घंटे तक फ्री रहा। टोल प्रबंधक कुलदीप ने इस संबंध में एक गोरक्षक के खिलाफ एक घंटे तक टोल फ्री चलाने का आरोप लगाते हुए एसएसपी को प्रार्थना पत्र दिया है।
मंगलवार सुबह करीब 4 बजे गो रक्षक दल की टीम ने आगरा की तरफ से मथुरा की तरफ जा रहे एक बंद कंटेनर को महुअन टोल प्लाजा पर घेरकर पकड़ लिया। चालक वाहन से कूदकर भागने लगा। उसे गोरक्षकों ने पकड़ लिया। कंटेनर से 22 गोवंशों को मुक्त कराया। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। प्रभारी निरीक्षक राजकमल ने बताया कि कंटेनर चालक मिरषाद निवासी नूंह, मेवात को गिरफ्तार किया गया है।
[ad_2]
Source link