[ad_1]
![मथुरा पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य: कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत, पुलिस जवानों ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर BJP Workers welcomed Deputy CM Keshav Prasad Maurya who reached Mathura](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/08/17/750x506/mathara-pahaca-dapata-saema-kashava-parasatha-maraya-ka-garada-oifa-oinara-thata-palsa-javana_1692252499.jpeg?w=414&dpr=1.0)
मथुरा पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को गार्ड ऑफ ऑनर देते पुलिस जवान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के मथुरा में गुरुवार की सुबह करीब 11 बजे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पहुंचे। यहां महापौर विनोद अग्रवाल, क्षेत्रीय विधायक पूरन प्रकाश और जिलाधिकारी पुलकित खरे ने उनका स्वागत किया। पुलिस जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया।
डिप्टी सीएम महावन के स्थित कार्ष्णि आश्रम पहुंचे। यहां उन्होंने अपने गुरु पीठाधीश्वर गुरु कार्ष्णि शरणानंद जी महाराज का आशीर्वाद लिया। यहां गुरु महाराज से चर्चा की। गुरु का आशीर्वाद लेने डिप्टी सीएम को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर रमणरेती आश्रम आना था, लेकिन किन्हीं कारणों की वजह से नहीं आ सके थे।
यह भी पढ़ेंः- राधास्वामी सत्संग सभा के अवैध निर्माण का मामला: पैरवी करने नहीं पहुंचे पक्ष, अब पांच दिन बाद फिर होगी सुनवाई
[ad_2]
Source link