[ad_1]
मथुरा के पटाखा बाजार में लगी आग
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मथुरा के राया में पटाखा बजार में हुए भीषण अग्निकांड ने कई परिवारों की दिवाली काली कर दी। बेटी की शादी करने के लिए चार पैसे कमाने की जुगत में यहां पटाखे की दुकान सजाने वाले पिता ने कभी सोचा भी नहीं होगा कि उसके साथ ये हादसा होगा।
बेटी की धूमधाम से शादी करने के लिए पिता अपने तीनों बेटों के साथ आतिशबाजी बेचने राया गए थे पर उन्हें क्या पता था कि बाजार से सकुशल घर नहीं लौटेंगे। तीनों बेटों के साथ उन्हें अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझना पड़ेगा।
नौहझील के आजाद नगर निवासी मोहन सिंह ने आतिशबाजी बेचने के लिए प्रशासन से अनुमति ली थी। वह अपने तीनों बेटे रिंकू, जतिन और राजेश के साथ राया पहुंचे। आग लगने से दुकान भी जलकर राख हो गई और वह तीनों पुत्रों के साथ बुरी तरह से झुलस गए। इसकी जानकारी जब उसके परिजनों को लगी तो वे पहले जिला अस्पताल पहुंचे और वहां से आगरा गए।
मोहन सिंह की बेटी रेखा की 26 नवंबर को सगाई है और 28 को शादी है। ग्रामीणों में चर्चा है कि अब रेखा की शादी कैसे होगी। इधर, रेखा के ससुरालियों को जानकारी हुई तो वे भी अस्पताल पहुंचे।
[ad_2]
Source link