[ad_1]
crime demo, Arrested demo
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
मथुरा रोड स्थित गांव अडींग के पास रजबहा की पटरी पर झाड़ियों में बुधवार देर शाम युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि युवक के सीने में गोली मारकर और गले में फंदा लगाकर झाड़ियों में फेंका गया है। मृतक के पास मिले आधार कार्ड से उसकी शिनाख्त हुई है, जोकि ई-रिक्शा चलाता था।
जानकारी के अनुसार बुधवार देर शाम अडींग रजबहा की पटरी पर झाड़ियों के बीच एक युवक का शव स्थानीय लोगों ने देखा। सूचना चौकी पुलिस के साथ-साथ थाने में दी। थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद बाबू मिश्र मय फोर्स के पहुंच गए। युवक के सीने में गोली लगी थी और गले में फंदा लगा हुआ था, किसी ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस को मृतक युवक के शव के पास से आधार कार्ड मिला और उसकी पहचान अमित पाल (28) निवासी बौहरे गली औरंगाबाद मथुरा के रूप में हुई है।
बताया गया कि युवक 27 नवंबर से घर से निकला था और वापस नहीं लौटा, करीब 15 दिन पहले ही ई-रिक्शा खरीदा था। उसके भाई ने भी उसे 27 नवंबर को मथुरा में रेलवे स्टेशन के नजदीक देखा था। गायब होने के बाद सदर पुलिस भी उसकी तलाश कर रही थी। कई सीसीटीवी कैमरे के रिकॉर्ड के अनुसार उसके गोवर्धन की ओर जाने की लोकेशन मिल रही थी। कयास लगाए जा रहे हैं कि युवक के साथ लूट करने के बाद उसकी हत्या कर दी हो। पुलिस प्रत्येक पहलू से जांच कर रही है।
सीओ राममोहन शर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की गुमशुदगी दो दिन पहले सदर थाने में दर्ज हुई थी। परिजनों को सूचना दे दी है। पुलिस जांच कर रही है।
[ad_2]
Source link