[ad_1]
मौके पर पहुंची मथुरा पुलिस
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मथुरा की गुरु कृपा विलास कॉलोनी में शुक्रवार रात बदमाश पोशाक कारोबारी कृष्णा अग्रवाल के घर में लूट के बाद बुजुर्ग दंपती पर धारदार हथियार से हमला कर मरणासन्न हालत में छोड़कर फरार हो गए।
शनिवार सुबह वारदात का पता चलते ही कॉलोनी में सनसनी फैल गई। घर में लहूलुहान पड़े दंपती को निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां महिला को मृत घोषित कर दिया। बदमाश कारोबारी की इनोवा और अन्य कीमती सामान लूट ले गए। पुलिस को देर रात तक बदमाशों का ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है। फिलहाल शक के आधार पर कारोबारी के 3 कर्मियों को हिरासत में लिया है। वारदात का खुलासा करने के लिए छह टीमें गठित की गईं हैं।
दिल्ली-आगरा नेशनल हाईवे स्थित कॉलोनी में कारोबारी कृष्णा अग्रवाल (58) का मकान है। उनके पुत्र गोविंद और पुत्रवधू सुरभि दो दिन पहले बनारस दर्शन को गए थे। घर में कृष्णा और उनकी पत्नी कल्पना (55) अकेले ही थे। शनिवार सुबह करीब नौ बजे गोविंद ने अपने साले श्याम सिंघल को फोन किया कि घर जाकर देखिए, मम्मी-पापा घायल पड़े हैं, कोई वारदात हो गई है। उन्होंने घर जाकर देखा तो भीड़ जुटी थी। घायल बुजुर्गों को निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने कल्पना अग्रवाल को मृत घोषित कर दिया।
कृष्णा अग्रवाल गंभीर हालत में उपचाराधीन है। घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी शैलेष कुमार पांडेय सहित कई थाना क्षेत्रों की पुलिस मौके पर पहुंची। घर सहित आसपास के सीसीटीवी खंगाले गए। फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वाॅयड को भी मौके पर बुला लिया गया। प्रारंभिक जांच में पुलिस ने घर में ही काम करने वाले 3 कर्मियों पर जताते हुए उन्हें हिरासत में लिया है।
इस मामले में धौलीप्याऊ निवासी श्याम सिंघल ने थाना हाईवे में तहरीर दी है। देर शाम दंपती के बेटे और बहू मथुरा पहुंच गए और महिला का अंतिम संस्कार कर दिया गया। एसएसपी ने बताया कि वारदात किसने और क्यों की इसकी जांच की जा रही है। बीती रात पति-पत्नी घर में अकेले थे। घटना के खुलासे के लिए 6 टीमें गठित की हैं, वहीं तीन कर्मियों को हिरासत में लिया है।
[ad_2]
Source link