[ad_1]
मौके पर पहुंची मथुरा पुलिस
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मथुरा के हाईवे थाना क्षेत्र की गुरुकृपा विलास काॅलोनी में कंठीमाला कारोबारी और उनकी पत्नी की नृशंस इरादे से हत्या के लिए हमला उस वक्त किया था, जब वे गहरी नींद में सो रहे थे। इसके बाद बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार महिला कल्पना की मौत रात करीब तीन बजे होने का अनुमान लगाया गया है। उनके सिर की सभी हड्डी टूटी पाई गईं। इधर, कारोबारी अभी अस्पताल में मौत से जूझ रहे हैं। 24 घंटे बीतने के बाद भी पुलिस ठोस नतीजे पर नहीं पहुंची है। परिजनों के अनुसार घर से करीब 50 लाख रुपये और 20 लाख रुपये के जेवरात गायब हैं।
इस वारदात में पुलिस के हाथ कई महत्वपूर्ण सुराग लगे हैं, जिनमें कॉलोनी में लगे सीसीटीवी के फुटेज सबसे खास हैं। कारोबारी के पुत्र गोविंद व बहू के भाई भाजपा नेता श्याम सिंघल ने बताया कि वृंदावन स्थित कृष्णा मुकुट वाला फर्म से कृष्ण कुमार अग्रवाल शनिवार शाम इनोवा क्रिस्टा कार से घर आए। कार को चालक लेकर आया। कार को घर के बाहर खड़ा कर रात को नौ बजे करीब अपने घर को चला गया। इसके बाद वह रात को 2.30 बजे फिर से काॅलोनी में आया। घर के पास पहुंचने पर उसने कार का लॉक खोला। इसके बाद कार की डिग्गी में से नकाबपोश एक व्यक्ति उतरता है और चालक के साथ घर के अंदर घुसता है।
[ad_2]
Source link