[ad_1]
अपराध
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मथुरा के थाना बलदेव क्षेत्र के गांव नगला गिरधर में बृहस्पतिवार शाम अपने हिस्से का गेहूं लेने पहुंचे पिता को बेटे ने गोली मार दी। बचाव में आए छोटे भाई को भी लाठी से पीटकर घायल कर दिया। दोनों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। पुलिस को तहरीर नहीं मिली है।
ये है मामला
थाना बलदेव के गांव नगला गिरधर निवासी महावीर पारिवारिक झगड़े के कारण छोटे बेटे राकेश व पत्नी कमलेश के साथ बलदेव में रहते हैं। बृहस्पतिवार को गांव में मकान पर अपने हिस्से के गेहूं लेने के लिए पहुंचे। बड़े बेटे हरिओम की पत्नी ने उन्हें रोकते हुए पति को बुला लिया। हरिओम ने मौके पर आकर पिता को गेहूं देने से मना कर दिया। इससे दोनों में गाली-गलौज और मारपीट होने लगी। आरोप है हरिओम ने पिता महावीर पर गोली चला दी, पैर में गोली लगने से वह घायल हो गये। पिता को बचाने आए छोटे बेटे राकेश को भी हरिओम ने लाठी से पीटकर घायल कर दिया। बेटा राकेश पिता महावीर को घायल अवस्था में बलदेव थाने लाया। जहां से पुलिस ने सीएचसी भेज दिया।
ये भी पढ़ें – बेटी को बस में भूल गया पिता: दवा लेकर लौट रहा था घर, पुत्री सो गई थी…; पुलिस ने 20 घंटे में खोज निकाली
मामले का जांच कर रही पुलिस
सीएचसी में प्राथमिक चिकित्सा के बाद दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस के अनुसार महावीर छोटे बेटे राकेश के साथ बलदेव में रहते हैं जबकि बड़ा बेटा हरिओम व रूपेश गांव में रहते हैं। थानाध्यक्ष संजय त्यागी ने बताया अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। डॉक्टर के अनुसार रिपोर्ट में गोली नहीं लगी है। कार्रवाई की जा रही है।
ये भी पढ़ें – भूल या शरारत: जेठानी की वजह से खुल गया देवरानी का ऐसा राज, पति को नहीं हो रहा यकीन…; शर्म से झुक गईं आंखें
[ad_2]
Source link