[ad_1]
मथुरा पुलिस टीम
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मथुरा के चौमुहां के थाना जैंत क्षेत्र के गांव छटीकरा में शादी समारोह में आईं दो बहनें लापता हो गईं। पीड़ित पिता ने थाना जैंत पर गुमशुदगी दर्ज कराई है। पुलिस युवतियों की खोजबीन में जुट गई है।
दोनों युवतियां गुजरात से मथुरा परिवार सहित शादी समारोह में आईं थीं। शादी स्थल छटीकरा के आनंदा वैली मैरिज होम में था। सोमवार को आनंदा वैली से अचानक दोनों बहनें गायब हो गईं। युवतियों के पिता निवासी नीलकंठ महादेव मंदिर, श्री शंकराचार्य मठ घनेरा गुजरात ने 21 वर्षीय पुत्री व 18 वर्षीय पुत्री की सोमवार शाम को लापता होने की थाना जैंत पर तहरीर दी।
जैंत पुलिस ने दोनों युवतियों के गायब होने की दो दिन बाद गुमशुदगी दर्ज की। पुलिस फिलहाल दोनों की खोजबीन में जुटी हुई है। थाना प्रभारी अजय वर्मा ने बताया दोनों युवतियों की गुमशुदगी दर्ज कर खोजबीन की जा रही है।
[ad_2]
Source link