[ad_1]
गोवर्धन (मथुरा)। गिरिराज जी की परिक्रमा लगाकर सुनसान जगह पर सुस्ताना श्रद्धालु को महंगा पड़ गया। चोर उनकी बाइक, मोबाइल फोन व अन्य समान चुरा ले गए।
सीआरपीएफ से सेवानिवृत्त आगरा निवासी श्रद्धालु राजेंद्र सिंह रविवार को अपनी बाइक से गिरिराज जी की परिक्रमा करने आए थे। देर रात लौटते वक्त रास्ते में उनको थकान महसूस हुई तो गांव पालई के निकट बाइक खड़ी कर सुस्ताने लगे। इसी दौरान उनकी आंख लग गई। इस लाभ उठाते हुए चोर बाइक, मोबाइल फोन, व बाइक पर लटके बैग को चुरा ले गए।
पीड़ित राजेंद्र सिंह रात को अपने घर लौट गए। मंगलवार को अपनी पत्नी सहित गोवर्धन थाने पहुंच कर थाना प्रभारी को तहरीर दी। प्रभारी निरीक्षक ने बताया की घटना की जांच कर कार्रवाई की जा रही है।
[ad_2]
Source link