[ad_1]
नई बस्ती में चला बुलडोजर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मथुरा में ब्रॉडगेज रेलवे लाइन को लेकर मथुरा शहर में स्थित नई बस्ती से अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी है। रेलवे की टीम स्थानीय पुलिस और प्रशासनिक टीम के साथ सोमवार सुबह ही पहुंच गई। इधर, इस कार्यवाही के विरोध में स्थानीय लोग कोर्ट का रुख कर चुके हैं। स्थानीय लोगों ने कोर्ट में ध्वस्तीकरण के खिलाफ स्टे अर्जी दाखिल की है। इस अर्जी पर सिविल जज सीनियर डिवीजन की कोर्ट में सुनवाई आज दोपहर में लंच बाद होने की संभावना है।
रेलवे द्वारा नई बस्ती स्थित अपनी जमीन खाली कराने के लिए ध्वस्तीकरण कराया जा रही है। रेलवे का दावा है कि नई बस्ती में रेलवे की जमीन पर लोगों ने अवैध रूप से 135 से अधिक घर बना लिए। सालों से इस जमीन पर कब्जा किए हुए हैं। अब रेलवे यहां से ब्रॉडगेज लाइन बिछा रहा है। ऐसे में जमीन को खाली कराया जा रहा है। बीते सप्ताह 60 मकानों को तोड़ दिया गया था। कुल 135 चिन्हित हैं।
बाकी को तीन दिन का समय खुद से ही तोड़ने के लिए दिया गया था। तीन दिन पूरे होने पर सोमवार सुबह ही रेलवे, पुलिस और प्रशासन के अधिकारी पहुंच गए। इधर, रेलवे द्वारा ध्वस्तीकरण की कार्रवाई को लेकर नई बस्ती के लोगों द्वारा कोर्ट में स्टे अर्जी दाखिल की है। दाखिल अर्जी पर कोर्ट 14 अगस्त यानी आज सुनवाई करेगा।
नई बस्ती पक्ष के अधिवक्ता गोपाल प्रसाद सैनी ने बताया कि नई बस्ती निवासी याकूब शाह के साथ क्षेत्र के 15 लोगों ने रेलवे द्वारा की गई ध्वस्तीकरण की कार्रवाई को लेकर सिविल जज सीनियर डिवीजन की कोर्ट में पहुंचे हैं। अधिवक्ता के अनुसार सभी ने अपने मकान संबंधी दस्तावेज, नगर निगम की हाउस टैक्स, वाटर टैक्स और अपने वोटर कार्ड, आधार कार्ड एवं विद्युत बिल कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत करने के साथ ही स्टे ऑर्डर के लिए अर्जी दी है।
[ad_2]
Source link